आग भस्म आरती के दौरान होली के मौके पर गुलाल फेंकने के दौरान लगी.
उज्जैन के ज़िलाधिकारी के मुताबिक़ आग लगने से घायल लोगों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ज़िलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा, “भस्म आरती के दौरान आग भड़क गई. इस घटना में 13 लोग घायल हुए हैं.”
घटना के समय मंदिर परिसर में होली मनाई जा रही थी.
भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ेलने के दौरान ये हादसा हुआ.
गुलाल गर्भगृह में जल रहे एक दीपक पर गिरा और उससे आग लग गई. गर्भगृह में फैले गुलाल ने आग पकड़ ली.