कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के निर्देशों के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा सघन जांच पड़ताल जारी है
कलेक्टर श्री वैद्य ने लोकसभा निर्वाचन को ध्यानगत रखते हुए जिले की सीमाओं में किसी भी प्रकार से अवैध मदिरा का परिवहन व विक्रय ना हो पाए के प्रबंध सुनिश्चित कराए हैं जिला आबकारी अधिकारी विनय कुमार रंगशाही ने बताया कि अभियान के संचालन हेतु सहायक आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में विशेष कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री वैद्य के पर विदिशा जिले में अवैध मदिरा के धारण, परिवहन, निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु गठित टीम व जिले के समस्त आबकारी कार्यपालिक स्टाफ द्वारा वृत्त सिरोंज क्षेत्र के ग्राम वरेज, सालपुर, पुरावरेज, इक्लोद, जगथर, गोपाल नगर, वज़ीर पुर एवं झागर में दबिश देकर कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण कायम कर विदेशी मदिरा पावर व्हिस्की के 92 पाव एवं 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 450 किलो महुआ लहान जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क के तहत विधिवत रूप से प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए हैं।
जब्तशुदा मदिरा का बाज़ार मूल्य 66 हजार 200 रुपये के लगभग आंकलित किया गया है। इस कार्यवाही में जिला आबकारी स्टाफ एवं नगर सैनिको की सराहनीय भूमिका रही।