बड़ी खबर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से हैं जहां एक बहू ने होली के त्योहार पर खलल डाल दिया है आपको बता दे कि शातिर बहू ने भिंड के अपने रिस्तेदार के साथ मिलकर घर में रुपए से भरा बैग पार कर दिया है जिसमें 77 लाख 78 हजार रुपए कैश थे वही मुरैना जिले वरवाणी की इस घटना के बाद हड़कम मच गया है चोरी की इस घटना की शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाई थी जहां पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले की गहराई से जांच की गई तो इसमें चौंकाने वाला मामला सामने निकल कर आया है जहा घर की ही मास्टरमाइंड बहू ही निकल गई चोरनी जो पैसों से भरा बैग अपने रिस्तेदार के साथ मिलकर पार कर दिया है । आरोपी बहू का रिश्तेदार ने इस चोरी की वारदात को अंजाम देने में सहयोग किया था चोरनी महिला के ससुर ने अपनी गाव की जमीन बेची थी जमीन बेचने का पैसा घर में ही रख दिया था बैंक नहीं पहुंच पाए थे जिसके बाद बहू की नियत बिगड़ी तो अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर चोरी की पूरी भूमिका रच डाली और वारदात को अंजाम देते हुए 77 लाख 78 हजार रुपए पार कर दिए ।।