प्रेस क्लब विदिशा संघ द्वारा नवागत कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैध का स्वागत एवं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का विदाई समारोह


बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा 
 प्रेस क्लब विदिशा कार्यालय में पूर्व कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को विदाई देने के साथ नवागत कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का स्वागत किया गया पूर्व कलेक्टर ने अपने ढ़ाई साल के कार्यकाल के दौरान  प्रेस क्लब विदिशा के साथ और विदिशा के पत्रकारों के साथ तालमेल के बारे में बताया विदिशा। शुक्रवार की दोपहर प्रेस क्लब विदिशा संघ नरेंद्र ताम्रकार स्मृति पत्रकार भवन में प्रेस क्लब संघ के माध्यम से पूर्व कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को विदाई दी गई तो वहीं नवागत कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का स्वागत किया गया। इस दौरान नवागत कलेक्टर बी.के.वैद्य ने कहा कि पत्रकारों के साथ शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ सारी व्यवस्थाओं को सुचारू करने में अहम भूमिका होती है। सबके साथ मिलकर काम करेंगे। वहीं पूर्व कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने अपने ढ़ाई साल के कार्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए खट्टे मीठे अनुभव भी सुनाएं उन्होंने प्रेस क्लब संघ को पूर्व में दी जाने वाली सामग्री जल उपलब्ध कराए जाने की बात भी कही। इसी दौरान विदिशा प्रेस क्लब संघ के  सदस्यों ने एवं बेतवा भूमि समाचार की घड़ियां भेंट की  वर्तमान प्रेस क्लब संघ अध्यक्ष सचिन तिवारी का स्वागत सम्मान भी किया। कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।