पेट्रोलियम संपत्तियों की सुरक्षा मध्य प्रदेश पुलिस के लिए सर्वोपरि : डीजीपी



बेतवा भूमि न्यूज़ भोपाल 
के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में तटवर्ती सुरक्षा समन्वय समिति (ओएससीसी) की बैठक आयोजित भोपाल, 14 मार्च 2024। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में 14 मार्च को तटवर्ती सुरक्षा समन्वय समिति (ओएससीसी) की बैठक आयोजित की गई ।  इस बैठक में मध्यप्रदेश में तेल क्षेत्र की कंपनियाें गेल, ओएनजीसी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल और बीना ऑइल रिफाइनरी ने हिस्सा लिया। बैठक डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई  । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  तेल और गैस कंपनियों के संचालन में समन्वय, पारदर्शिता और महत्वपूर्ण पेट्रोलियम संपत्तियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और मध्य प्रदेश पुलिस इसे सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित इस बैठक में एडीजी इंटेलिजेंस श्री जयदीप प्रसाद, ओएसीसी के सलाहकार और संयोजक सौरभ तौलुम्बिया, शचि घिल्ड़ियाल तथा पुलिस विभाग और तेल व गैस क्षेत्र की कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।  
सभी हितधारक समन्वित व ठोस प्रयासों के साथ तुरंत प्रतिक्रिया देने को तैयार रहें :- डीजीपी
डीजीपी  सुधीर सक्सेना ने प्रदेश में ऊर्जा प्रतिष्ठानों और उनकी सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि विरोधी ताकतों द्वारा हमले की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तेल और गैस क्षेत्र की कंपनियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और हर समय इसके लिए सख्त उपाय करने को लेकर तैयार रहने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ओएससीसी अपतटीय सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाले किसी भी कारक की उपेक्षा नहीं कर सकता है और सभी हितधारकों को समन्वित व ठोस प्रयासों के साथ तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। 
कंपनियों में सीसीटीवी सिस्टम्स अपग्रेड रहना चाहिए तथा समय-समय पर मॉकड्रिल भी होती रहना चाहिए। वर्कर्स, लेबर्स और ऑफिसर्स की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। मप्र पुलिस आपके सहयोग के लिए सदैव तैयार है। हम आपके सुझाव व विचारों पर पूरा ध्यान देंगे और आपकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। 
सराहनीय कार्य के लिए किया सम्मानित
तेल क्षेत्र की कंपनियों की सुरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर गुना जिले के राघौगढ़ की डीसीपी दीपा डुडवे और निरीक्षक जुबेर खान को डीजीपी श्री सक्सेना ने सम्मानित किया। 

ओएसीसी क्या है 
देश के सभी राज्यों द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार तटवर्ती सुरक्षा समन्वय समिति की स्थापना की गई है। इस समिति के गठन का उद्देश्य सुरक्षा के लिए तेल और गैस क्षेत्र की कंपनियों, पुलिस और राज्य के नागरिकों के बीच सुचारू और समन्वित प्रयास सुनिश्चित करना है। प्रदेश में ओएससीसी के अध्यक्ष मप्र के डीजीपी और संयोजक सलाहकार (सुरक्षा) गेल हैं।
*क्रमांक-38/2024        धीरज/अशीष शर्मा*