नवागत कलेक्टर पत्रकारो से रू-ब-रू हुए उपार्जन व निर्वाचन सहित अन्य कार्यो पर विशेष जोर


बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा, दिनांक 14 मार्च 2024
   नवागत कलेक्टर  बुद्धेश कुमार वैद्य ने मीडियाकर्मियों से परिचयात्मक वार्तालाप में कहा कि  विदिशा जिला गेंहू के उपार्जन मामलो में प्रदेश के टाॅप फाइव जिलो में शामिल रहता है। मेरी प्राथमिकता होंगी कि विदिशा जिले में किसी भी प्रकार के संकटो की स्थिति निर्मित ना हो। उन्होंने हरेक समाधान के लिए आमजनों के बीच विश्वास की नींव रखने को ओतप्रेत करते हुए कहा कि सूचना तंत्र हमें अनेक संकटो के आने से पहले सूचित कर देता है। इस कार्य में हमारे मीडियाबंधुओं की भी महती भूमिका है। जिले का विकास सबके सहयोग से हो। कोई भी अपनी समस्याओं के निदान हेतु भटके ना। 
कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि संवादहीनता के कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न होती है अतः किसी भी स्तर पर ऐसी स्थिति निर्मित ना हो का आपसी समन्वय से समाधान किया जाएगा। उन्होंने पूर्व स्थापना जिले में चुनाव के दौरान किए गए नवाचार को रेखांकित करते हुए कहा कि इस कार्य को विदिशा जिले में सभी के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत मतदान होना अपने आप में महत्वपूर्ण कार्य है ओर इस कार्य में मीडियाबंधुओं के द्वारा भी हर स्तर पर सहयोग किया गया बल्कि चार मतदान केन्द्र मीडियाकर्मियों ने गोद लिए थे इसी प्रकार की अपेक्षा उन्होेंने विदिशा के मीडियाकर्मियों से अभिव्यक्त की है। 
कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि डिलेवरी सिस्टम में सुधार हो, जनसुनवाई के प्रति विश्वास और बढे के लिए क्रास मानिटरिंग की व्यवस्था क्रियान्वित की जाएगी और जिनके द्वारा इन कार्यो में लापरवाही बरती जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मीडियाबंधुओं के जनहितैषी सुझावो पर अमल करने पर बल दिया। 
कलेक्टेªट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित मीडिया परिचयात्मक वार्तालाप के शुभांरभ मंे जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने कलेक्टर  बुद्धेश कुमार वैद्य का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर  अनिल कुमार डामोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा के अलावा प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया क्षेत्र में कार्यरत मीडियाकर्मियों ने उपस्थित होकर जनहितैषी सुझावो से अवगत कराया।