शिवराज सिंह चौहान 20 साल बाद विदिशा के रण में उतरे, कांग्रेस को प्रताप भानु शर्मा से आस, क्या 40 साल बाद होगी वापसी


बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा
विदिशा के रण में 20 साल बाद शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस को प्रताप भानू से आस, क्या 40 साल बाद होगी वापसी 
मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट हाईप्रोफाइल सीटों में से एक हैं. यह सीट सालों से बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. 20 साल बाद एक बार फिर इस सीट से चुनावी मैदान में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान उतरे हैं. जबकि 40 साल बाद जीत हासिल करने कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा को अपना सिपाही बनाया है. बता दें इस सीट से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी चुनाव लड़ और जीत चुकी हैं. देखना होगा क्या इस बार बीजेपी के गढ़ को कांग्रेस भेद पाती है, या फिर वही सूखा हाथ लगता है.
विदिशा। बेतवा के किनारे बसे विदिशा का समृद्ध इतिहास रहा है और लोकतंत्र के बाद उतनी ही चर्चित विदिशा लोकसभा सीट भी रही है. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से विदिशा हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है, क्योंकि इस सीट से 20 साल बाद फिर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में उतरे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के उस नेता से है, जो विदिशा संसदीय सीट के इतिहास में दो बार कांग्रेस की वापसी कराने में सफल रहे हैं. देखना होगा कि 40 साल बाद कांग्रेस नेता प्रताप भानु शर्मा क्या फिर पार्टी की वापसी करा पाएंगे.
इतिहास के पन्नों में बेहद खास है विदिशा

मध्यप्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट... वह विदिशा, पुराणों में जिसका उल्लेख शत्रुघ्न के बेटे शत्रुघाति के नाम के साथ मिलता है. ब्रह्म पुराण में विदिशा को यवनों का स्थान बताया गया है. कहा जाता है कि यवनों ने ही महाभारत काल में अश्वमेघ यज्ञ के लिए युधिष्ठिर को घोड़ा दिया था. प्राचीनकाल में ऐतिहासिक शहर बैसनगर आज के विदिशा से 3 किलोमीटर दूर था. कहा जाता है विदिशा का पूर्व में नाम विश्वानगर था, जो राजा रूकमान्दघाह की पत्नी विश्वा के नाम पर पड़ा. यह वही विदिशा नगरी है, जहां के साहूकार की बेटी देवी से महान सम्राट अशोक ने विवाह किया. विवाह के बाद देवी कभी पाटलीपुत्र नहीं गई. बाद में उनके पुत्र महेंद्र और पुत्री संघमित्रा ने इसी विदिशा से बौद्ध, जैन साहित्य का देश भर में प्रचार प्रसार शुरू किया.
विदिशा लोकसभा सीट का सफरनामा

लोकतंत्र स्थापित होने के बाद अस्तित्व में आई विदिशा लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1967 में हुआ. इस सीट पर पहली बार भारतीय जनसंघ के पंडित शिव शर्मा चुनकर संसद पहुंचे. पंडित शिव शर्मा देश के ख्यात आयुर्वेदाचार्य रहे हैं. वे झांसी आयुर्वेद विश्वविद्यालय के चांसलर थे और देश का ऐसा कोई आयुर्वेद संस्थान नहीं था, जिसके वे सदस्य न रहे हों. आजादी की लड़ाई में शामिल रहे और मीडिया जगत के दिग्गज रामनाथ गोयनका ने भी इस सीट से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. भारतीय राजनीति के लोकप्रिय नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी साल 1991 में इस सीट से चुने गए थे. बाद में अटल बिहारी वाजपेयी की इस विरासत को शिवराज सिंह चौहान ने संभाला.
शिवराज सिंह चौहान साल 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में बतौर सांसद चुने गए. 2004 के बाद वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस सीट से दो बार साल 2009 और 2014 में चुनी जा चुकी हैं.