बेतवा भूमि विदिशा/ ईद उल अजहा का त्योहार कुर्बानी के साथ मनाया गया,इस मौके पर ईद की विशेष नमाज ईदगाह सहित शहर की मस्जिदों में अदा की गई !!
मुस्लिम त्यौहार कमेटी अधिक मुआज़ मेहमूद कामिल ने बताया ईद गाह में सुबह 7:15 बजे सैय्यद साजिद अली ने इस की नमाज़ अदा कराई,जमा मस्जिद में अब्दुल रकीब साहब,झुलनपीर में हाफिज मंसूर साहब सहित शहर की मस्जिदों में इमामों ने नमाज अदा कराई,इस मौके पर हजरत इब्राहीम (अ. स) के बताए अनुसार जानवरो की कुर्बानी दी गई,
मुआज़ मेहमूद कामिल ने बताया खुदा ने इब्राहीम (अ. स) से इम्तेहान लेने के तौर पर उनके पुत्र की कुर्बानी मांगी,खुदा की राह में इब्राहीम (अ. स) ने अपने पुत्र की कुर्बानी देना चाही खुदा ने उनके पुत्र को हटा कर दुमबा (जानवर) दे दिया, और कुर्बानी कुबूल की जब से कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा मनाया जा रहा है !!
मुस्लिम त्यौहार कमेटी विदिशा अध्यक्ष मुआज़ मेहमूद कामिल ने बताया हर त्योहार मोहब्बत का पैगाम देता है, ईद के मायने भी खुशी के हैं,कुर्बानी का पर्व हमे नसीहतें देता है !!
मुआज़ कामिल ने बताया नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने रब की राह में बकरे कुर्बान किए,और एक दूसरे के घरों में तकसीम करा,श्री मुआज़ कामिल ने कहा कुर्बानी खुदा को पसंद है हर कुर्बानी के बाद एक नया सबेरा होता है, विदिशा के विधायक शशांक भार्गव ने मुस्लिम बस्तियों में अपने साथियों के साथ जाकर मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी !!
मुआज़ मेहमूद कामिल ने बताया ईदगाह सहित शहर की मस्जिदों में अमनो अमान की दुआ की गई और सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक पेश की !!
ईद गाह पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एस पी मोनिका शुक्ला,तहसीलदार सरोज अग्निवंशी,चौरधी सिराज अहमद,मेहमूद कामिल,आशीष माहेश्वरी,आनंद प्रताप सिंह,सहित अनेकों लोगो ने एक दूसरे को ईद की मुबारक दी!!
ईद के मौके पर नगर पालिका द्वारा मुस्लिम समाज का स्वागत किया गया,नगर पालिका,जिला प्रशासन,विद्युत मंडल का उचित व्यवथा किए जाने पर आभार व्यक्त किया!!
मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष मुआज़ कामिल ने बताया ईद पर गरीबों जरूरतमंदो को खैरात बांटी गई मुआज़ कामिल ने ईद से पहले अपनी समाज से अपील करते हुए कहा था कि कुर्बानी परदे में करे और कोई भी ऐसा ना करे जिससे किसी समुदाय को परेशानी हो,कुर्बानी खुदा के नाम पर करे,और हिंदुस्तानी होने के नाते एक दूसरे में मोहब्बतें बांटे जिस पर समाज ने अमल करा कुर्बानी भी परदे में हुई जिस पर मुआज़ कामिल ने समाज जन का दिल से आभार व्यक्त किया!!
आपका
मुआज़ मेहमूद कामिल
जिलाध्यक्ष- जिला मुस्लिम त्यौहार कमेटी विदिशा