विश्वकर्मा समाज ने कलेक्टोरेट पहुंच कर कलेक्टर एसपी को सौपा ज्ञापन


बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा 
कुरवाई के उमर्छा में युवती के बलात्कार और हत्या का आरोप 
आरोपी को फांसी देने, अवेध कब्जे पर बुलडोज़र चलाने की मांग 
बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा 
गुरुवार को जिले के विश्वकर्मा समाज के सदस्य पदाधिकारी विवेकानंद चौराहे पर एकत्रित हुए। कुरवाई के ग्राम उमर्छा में घटित हुई घटना के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देने की बात समाज जनों ने कहीं। पीड़िता को न्याय दिलाने, आरोपी को फांसी देने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर विश्वकर्मा समाज कलेक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन।
भारी संख्या में समाजजन एकत्रित होने की सूचना पर चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है सीएसपी अतुल सिंह एसडीएम क्षितिज शर्मा भी मौके पर पूरे समय मौजूद रहे। बाद मे कलेक्ट्रेट पहुचकर कलेक्टर और एसपी को लिखित ज्ञापन देते हुए आरोपी युवक पर युवती से दुराचार करने का आरोप लगाते हुए हत्यारा बताया, आरोपी के कब्जे की अवैध जमीन को भी कब्जा मुक्त कराने की मांग की है भाई कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमें 6 बिंदुओं को लेकर उनकी मांग है इसमें पुलिस द्वारा उचित जांच करके जो भी वैधानिक रूप से कार्रवाई होगी वह की जाएगी फिलहाल मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी वहां पर मौजूद हैं और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी पुलिस बल के साथ शांति माहौल बनाने के लिए वहां पर मौजूद हैं एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि फिलहाल मामला शांत है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपने बल के साथ वहां तैनात हैं मौके पर जाकर जब हमने देखा था तो वहां शांति बनाए रखी है जिन लोगों ने हुड़दंग मचाई गई थी उनमें से 18 लोगों को हमने गिरफ्तार किया है वही 6 बिंदुओं की मांग को लेकर जांच की जा रही है जांच करने के बाद जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी और परिवार को मदद करने  का आश्वासन भी पुलिस अधीक्षक ने दिया है
 प्रेम नारायण विश्वकर्मा, बोर्ड अध्यक्ष 
 कलेक्टर रोशन कुमार सिंह 
 एसपी रोहित काशवानी