दिनांक 1अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को शासकीय प्राथमिक शाला सोराई विकासखंड विदिशा जिला विदिशा में प्रवेश उत्सव "_ शाला में पहला कदम "_
शिक्षा महोत्सव निपुण भारत अभियान मिशन अंकुर के तहत एफ .एल.एन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को लेकर आयोजन किया गया ....जिसमें प्राथमिक विद्यालय सोराई की कक्षा एक एवं कक्षा दो के बच्चों के साथ उनकी माताओ ने भी मेले की गतिविधियों में सहभागिता की /
इस मेले में सात प्रकार की गतिविधियां कराई गई जिसमें बौद्धिक विकास , भाषा विकास, शारीरिक विकास, को मुख्य रूप से शामिल किया गया ..... शाला में माताओ जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया..... जन प्रतिनिधि श्री परसराम सूर्यवंशी सरपंच शासकीय प्राथमिक शाला सोराई से रिटायर हुए शिक्षक श्री चन्द्रशेखर शर्मा जी , श्री अरूण कुमार सोनी + नोडल अधिकारी श्री खिलान सिंह मालवीय सचिव अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के श्री मोहित मिश्रा जी एवं श्रीमति आरती परिहार रोजगार सहायक , श्रीमति ममता प्रजापति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एंकर माता / पालक - श्रीमती सोनम अहिरवार , श्रीमति प्रिया प्रजापति , श्रीमती कौसा अहिरवार , प्रभारी शिक्षक श्री सुनील कुमार सेन , एवं श्री गंगाराम यादव शिक्षक ने टी एल एम के माध्यम से परिवेश के आधार पर शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया ..... शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह अहिरवार , अक्षर साथी बंटी अहिरवार , कु.कंचन अहिरवार , एवं कु. रामकुमारी सेन श्रीमति सीमा सेन श्रीमति विनीता सेन ग्राम पूर्व छात्र एवं गांव के प्रबुद्ध नागरिको को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया.... मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र गीत , कहानी , बाल अखबार, मिट्टी के खिलौने , अन्य रचनात्मक , सृजनात्मकता, की प्रदर्शनी माता और बच्चों को जोडिया बनाकर खेल-खेल में जैसी प्रतिस्पर्धा कराई गई.... श्री जमुना प्रसाद साहू , बी ए सी जनशिक्षक श्री सुरेश कुमार रैकवार , श्री तुलसीराम अहिरवार प्रभारी जनशिक्षक जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा ने सम्मानित किया गया ....शाला में बच्चों के द्वारा भी कुछ रोचक सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति की गई... उक्त मेले से बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन अंकुर के तहत मुख्य धारा से जोड़कर वर्ण की पहचान पढ़ना लिखना बोलना सुनकर लिखना समझने के साथ-साथ निरंतर पढ़ सके एवं लक्ष्य निर्धारित कर सके.... साक्षरता मेले में देखी बच्चों के विकास की गतिविधियां....कराई तत्पश्चात मेले में बच्चों को पढ़ना लिखना और बोलना सिखाया गया ........ एवं खेल खिलाये गये बालसभा का आयोजन हुआ , एवं बच्चों की अपार आई डी वनवाने हेतू स्टाल लगाया गया ......सभी पालकों को जागरूकता अभियान के तहत सबिस्तार जानकारी दी गई .....
अंत में श्री सुनील कुमार सेन शिक्षक ने आभार व्यक्त किया ....मेले में सभी शामिल साथियो को बहुत बहुत शुभकामनाएं तथा सभी को धन्यवाद दिया / आप सभी के आगामी जीवन को हर दिन हर पल सुखमय हो ... अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतू प्रोत्साहित किया तथा डाक्टरों से दूर रहें .....तथा मस्त रहे ..... नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत के बारे में अवगत कराया और स-विस्तार जानकारी देते हुए बच्चों को स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रतिदिन शाला में भेजने हेतु शाला प्रबंधन समिति को पावंद किया गया ..... ग्राम के 6_14 वर्ष के बच्चों को शासकीय विद्यालय में अनिवार्य स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया .....एवं शासकीय विद्यालय पढ़ने वाली सुविधाओं के बारे में बताया ........ओर कार्यक्रम का समापन हुआ /