शहीद दिवस के मौके पर सांई पैथोलॉजी लैब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


बेतवा भूमि न्यूज विदिशा 
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा ने शिरकत की।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्रीमती शर्मा ने तीनों शहीदों भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव की तस्वीर के सामने  पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित किया।इस अवसर पर भारतीय रेडक्रोस सोसाइटी के अरविंद श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान,प्रशांत खत्री,पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज पांडेय,वरिष्ठ समाजसेवी उदय हजारी,चिपिन सर्राफ एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। शिविर में 123 मरीजो का अनुभवी एवं प्रतिष्टित चिकित्सकों द्वारा इलाज कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया एवं रक्तदान शिविर में पुरुषों एवं महिलाओं दोनो  ने बढ़ चढ़कर थेलेसिमिया के बच्चों के लिए रक्तदान किया,इसमें 4 कपल डोनर भी थे।शिविर में कुल 48 यूनिट ब्लड डोनेट कर ब्लड बैंक टीम द्वारा जमा किया गया।