पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन में यातायात पुलिस विदिशा की विशेष अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई


बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा
*अभियान के तहत 29 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, 12,200 रुपये शमन शुल्क वसूला*

*01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा*

पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार आशीष राय के नेतृत्व में यातायात पुलिस विदिशा द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
*कार्यवाही का विवरण:*
प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की संख्या को कम करने के उद्देश्य से माननीय सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी के दिशा-निर्देशों के पालन में 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

*इस विशेष अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित उल्लंघनों पर कार्यवाही की जाएगी:*

▶️बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालक
▶️ओवर स्पीडिंग
▶️शराब पीकर वाहन चलाना
▶️बिना पीयूसी सर्टिफिकेट
▶️बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहन
▶️बिना फिटनेस एवं बिना बीमा वाले वाहन

*यातायात विदिशा द्वारा की गई कार्यवाही:*
विशेष अभियान के तहत आज 29 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई एवं 12,200 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।

*भविष्य की योजनाएं:*
यातायात पुलिस विदिशा का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या एवं उनमें होने वाली जनहानि को कम करना है। साथ ही, जन जागरूकता बढ़ाकर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना प्रमुख लक्ष्य है। भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता अभियान एवं विशेष कार्यवाही आयोजित की जाएंगी, जिससे यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जा सके।

*विदिशा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल:*