सुधार परलिक्षित ना होने पर कार्यवाही की जाएगी
दिनांक 7 अप्रैल 2025
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा में मुख्यतया सीएम हेल्पलाइन, समाधान आन लाइन कार्यक्रम के अलावा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण पर संबंधित विभागों के द्वारा की गई कार्यवाहियों से अवगत हुए हैं। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आवेदनों के निराकरणों की जानकारी हर रोज शाम आठ बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि आवेदनों के निराकरणों में आशातीत सफलताएं परलिक्षित नहीं हुई तो संबंधितों का वेतन रोकने के साथ साथ सीआर में प्रविष्टियां अंकित की जायेगी।
पेयजल आपूर्ति
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति में व्यवधान न हो इसके लिए वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित कर जाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जनपदों के सीईओ व निकायों के अधिकारियों को संयुक्त रूप से दिए हैं। उन्होंने अखबारों में प्रकाशित पेयजल संबंधी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए उनके निराकरण हेतु क्या व्यवस्था की गई है की जानकारियां प्राप्त की है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां स्वच्छ पेयजल आपूर्ति में व्यवधान आ रहें उन गांवों में टेकरों से स्वच्छ जल पहुंचाने के प्रबंध किए जाएं। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के लिए ताकिद किया है।
सीएम हेल्पलाइन
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों में दर्ज सीएम हेल्पलाइन आवेदनों के निराकरणों पर जोर देते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि समीक्षा एजेंडा बिंदुओं में शामिल कर हर रोज जानकारी प्राप्त करें। निराकरणों के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी से सचेत करते हुए उन्होंने विभागों को साप्ताहिक लक्ष्य तय करते हुए उनका संतुष्टि पूर्वक समाधान हो इसके लिए पृथक पृथक कार्य योजनाएं तय करने निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कहा कि निराकरणों के लिए शिविर भी आयोजित किए जा सकते इस प्रकार के आयोजन में सभी विभागों की समस्यायों का निराकरण एक ही छत के नीचे संभव है। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के तहत 100 दिवसीय और ग्रेडिंग माह की शिकायतों का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए हैं।
उपार्जन कार्यों पर निगरानी रखें
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने लंबित आवेदन की समीक्षा बैठक में उपार्जन कार्यों की भी समीक्षा की खासकर हरेक उपार्जन केन्द्र पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ साथ वारदाना, तौलकांटा, सर्वर, इत्यादि इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी ने अब तक उपार्जन की अपडेट जानकारियां प्रस्तुत की गई।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने इस दौरान जिन अभियानों व कार्यक्रमों की समीक्षा की है उनमें शाला में पहला कदम अभियान, ई- कार्यालय, ई-केवाईसी की स्थिति, वित्तीय वर्ष लक्ष्यों की पूर्ति, डब्ल्यूजीएफ स्थिति, नीति अयोग वर्क्स, पीएम जनमन अभियान, जेजेएम स्थिति, सीएम राइज स्कूलों की स्थिति, नक्शा अभियान, जल गंगा संवर्धन अभियान प्रोग्रेस,पीएमएवाई सर्वेक्षण, पीएमजीएसवाई सर्वेक्षण, किसान रजिस्ट्री इत्यादि शामिल हैं।
लंबित आवेदनों की उक्त समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे वहीं अनुविभागीय अधिकारियों सहित अन्य से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया गया है।